Laal Hari Peeli Choodiyan

मेरी चूड़ियाँ, ये हैं मेरे बचपन की सहेलियाँ
छेड़ रही हैं मुझे तेरे नाम से, समझती ही नहीं हैं
हाल कितना है बेताब मेरे मन का
जब से क़रीब आ रहा है मौसम मिलन का

कितनी बढ़ाएँ दूरियाँ
मेरी लाल, हरी, पीली चूड़ियाँ
इश्क़ में लगाएँ बेड़ियाँ
मेरी लाल, हरी, पीली चूड़ियाँ

हाय-हाय, मजबूरियाँ, करवाएँगी लड़ाइयाँ
समझें ना ये तो तेरी-मेरी यारियाँ

देती नहीं हैं मुझ को मंज़ूरियाँ
मेरी लाल, हरी, पीली चूड़ियाँ
मेरी लाल, हरी, पीली चूड़ियाँ

कितनी बढ़ाएँ दूरियाँ
मेरी लाल, हरी, पीली चूड़ियाँ
इश्क़ में लगाएँ बेड़ियाँ
मेरी लाल, हरी, पीली चूड़ियाँ
मेरी लाल, हरी, पीली चूड़ियाँ

मिलन का है मौसम आया, कितनी बहारें लाया
इश्क़ परवान चढ़ा है, तुम बिनइक पल सजा है
छेड़ें, शरारत करें मेरी चूड़ियाँ
ये तो हैं मेरे बचपन की सखियाँ

हाय-हाय, मजबूरियाँ, करवाएँगी लड़ाइयाँ
समझें ना ये तो तेरी-मेरी यारियाँ

देती नहीं हैं मुझ को मंज़ूरियाँ
मेरी लाल, हरी, पीली चूड़ियाँ
मेरी लाल, हरी, पीली चूड़ियाँ

कितनी बढ़ाएँ दूरियाँ
मेरी लाल, हरी, पीली चूड़ियाँ
इश्क़ में लगाएँ बेड़ियाँ
मेरी लाल, हरी, पीली चूड़ियाँ
मेरी लाल, हरी, पीली चूड़ियाँ

रात आई शगुनों वाली, कुछ पलों की है ये दूरी
तेरी-मेरी प्रेम कहानी, थोड़ी पूरी, थोड़ी अधूरी
तेरे लिए दिल है बेक़रार, सजना
कर ले मेरा थोड़ा इंतज़ार, सजना

हाय-हाय, मजबूरियाँ, करवाएँगी लड़ाइयाँ
समझें ना ये तो तेरी-मेरी यारियाँ

देती नहीं हैं मुझ को मंज़ूरियाँ
मेरी लाल, हरी, पीली चूड़ियाँ
मेरी लाल, हरी, पीली चूड़ियाँ

कितनी बढ़ाएँ दूरियाँ
मेरी लाल, हरी, पीली चूड़ियाँ
इश्क़ में लगाएँ बेड़ियाँ
मेरी लाल, हरी, पीली चूड़ियाँ
मेरी लाल, हरी, पीली चूड़ियाँ

मेरी लाल, हरी, पीली चूड़ियाँ
मेरी लाल, हरी, पीली चूड़ियाँ



Credits
Writer(s): Himesh Reshammiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link