Koi Toh Aayega

गंदी है दुनिया, गंदी इरादों से
गद्दी-पैसे के पीछे भागा है ज़ोर से
कोई तो आएगा भगवान के बदले में
ए रे, अंतिम तो लिखा है जिसके हाथ में

ना-ना-ना-ना, ना-ना-ना-ना
ना-ना-ना-ना-ना-ना, ना-ना-ना-ना
ना-ना-ना-ना, ना-ना-ना-ना
ना-ना-ना-ना-ना-ना, ना-ना-ना-ना

सूरज के जैसी गर्मी, फ़ौलाद के जैसा सीना
ना इसके सामने कोई ग़लती कर पाए दोबारा
जो धूप पे ख़ुद ही चल के देता औरों को साया
वो ऐसी रोशनी है जो जग रोशन कर दे सारा

वो वक्त से आगे भागता, सूरज से पहले जागता
वो ख़ुद में एक क़ानून है जो फ़ैसला कर दे सारा

ना-ना-ना-ना, ना-ना-ना-ना
ना-ना-ना-ना-ना-ना, ना-ना-ना-ना
ना-ना-ना-ना, ना-ना-ना-ना
ना-ना-ना-ना-ना-ना, ना-ना-ना-ना

गंदी है दुनिया, गंदी इरादों से
गद्दी-पैसे के पीछे भागा है ज़ोर से
कोई तो आएगा भगवान के बदले में
ए रे, अंतिम तो लिखा है जिसके हाथ में



Credits
Writer(s): Shabbir Ahmed, Ravi Basrur
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link