Ek Din Bik Jayega (Cover)

एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल
जग में रह जाएँगे, प्यारे, तेरे बोल
एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल
जग में रह जाएँगे, प्यारे, तेरे बोल

दूजे के होंठों को देकर अपने गीत
कोई निशानी छोड़ फिर दुनिया से डोल

एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल
जग में रह जाएँगे, प्यारे, तेरे बोल
ला-ला, ल-ल-ल-ला, ला-ला, ल-ल-ल-ला

अनहोनी पथ में काँटें लाख बिछाए
होनी तो फिर भी बिछड़ा यार मिलाए
अनहोनी पथ में काँटें लाख बिछाए
होनी तो फिर भी बिछड़ा यार मिलाए

ये बिरहा, ये दूरी, दो पल की मजबूरी
फिर कोई दिलवाला काहे को घबराए?
त-र-म-प-म, धारा जो बहती है, मिलके रहती है
बहती धारा बन जा फिर दुनिया से डोल

एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल
जग में रह जाएँगे, प्यारे, तेरे बोल
ला-ला, ल-ल-ल-ला, ला-ला, ल-ल-ल-ला
ला-ला, ल-ल-ल-ला

परदे के पीछे बैठी साँवल गोरी
थाम के तेरे-मेरे मन की डोरी
परदे के पीछे बैठी साँवल गोरी
थाम के तेरे-मेरे मन की डोरी

ये डोरी ना छूटे, ये बंधन ना टूटे
भोर होने वाली है अब रहना है थोड़ी
त-र-म-प-म, सर को झुकाए तू बैठा क्यूँ है, यार?
गोरी से नैना जोड़ फिर दुनिया से डोल

एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल
जग में रह जाएँगे, प्यारे, तेरे बोल

दूजे के होंठों को देकर अपने गीत
कोई निशानी छोड़ फिर दुनिया से डोल

एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल
जग में रह जाएँगे, प्यारे, तेरे बोल
ला-ला, ल-ल-ल-ला, ला-ला, ल-ल-ल-ला

ला-ला, ल-ल-ल-ला, ला-ला, ल-ल-ल-ला
ला-ला, ल-ल-ल-ला, ला-ला, ल-ल-ल-ला
ला-ला, ल-ल-ल...



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link