In Panchhiyon

इन पंछियों को देख कर जागे हैं ये अरमाँ
धरती पे हम चलते हैं, पर छू लेंगे आसमाँ

इन पंछियों को देख कर जागे हैं ये अरमाँ
धरती पे हम चलते हैं, पर छू लेंगे आसमाँ

ये बताओ ज़रा, हम पंखों बिना जाएँगे कैसे दूर वहाँ?
कुछ भी हो सकता है, कुछ भी हो जाएगा, हम इतने नहीं नादाँ
ओ, ये बताओ ज़रा, हम पंखों बिना जाएँगे कैसे दूर वहाँ?
कुछ भी हो सकता है, कुछ भी हो जाएगा, हम इतने नहीं नादाँ

इन पंछियों को देख कर जागे हैं ये अरमाँ
धरती पे हम चलते हैं, पर छू लेंगे आसमाँ, आसमाँ, आसमाँ

देखते जाओ तुम, ऐसा भी एक दिन, एक दिन तो ज़रूर आएगा
हमसे इस दुनिया में एक दिन हर कोई जब हाथ मिलाएगा
देखते जाओ तुम, ऐसा भी एक दिन, एक दिन तो ज़रूर आएगा
हमसे इस दुनिया में एक दिन हर कोई जब हाथ मिलाएगा

गले से लगा लेगी तुमको ख़ुशी
बदल जाएगी एक दिन ज़िंदगी
ये क़दमों में झुक जाएगा आसमाँ
तुम जैसा कोई भी ना होगा यहाँ

इन पंछियों को देख कर जागे हैं ये अरमाँ
धरती पे हम चलते हैं, पर छू लेंगे आसमाँ

...छू लेंगे आसमाँ



Credits
Writer(s): Nasir Faraaz, Rajesh Roshan Nagrath
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link