Mahadev Ke Deewane

ॐ शिवा ॐ

हम दीवाने, महादेव के हम दीवाने
हम दीवाने, महादेव के हम दीवाने
हम दीवाने, महादेव के हम दीवाने
हम दीवाने, महादेव के हम दीवाने

ओ, तेरी माया ना जाने
बाबा, हम हैं तेरे दीवाने
रे, बाबा, तेरे दीवाने
रे, भोले, तेरे दीवाने

हम दीवाने, महादेव के हम दीवाने
हम दीवाने, महादेव के हम दीवाने

जो गंगा को सर से हैं बहाते उसके दीवाने
जो नाग को हैं गले सजाते उसके दीवाने
जो मस्ती में डमरू हैं बजाते उसके दीवाने
जो तांडव भयंकर हैं मचाते उसके दीवाने

ओ, तेरी माया ना जाने
बाबा, हम हैं तेरे दीवाने
रे, बाबा, तेरे दीवाने
रे, भोले, तेरे दीवाने

हम दीवाने, महादेव के हम दीवाने
हम दीवाने, महादेव के हम दीवाने

नमामीशमिशान निर्वाण रूपं विभुं व्यापकं ब्रह्म वेद:स्वरुपम्
निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं चिदाकाश मकाशवासं भजेऽहम्
निराकामोंकारमूलं तुरीयं गिरा ध्यान गोतीतमीशं गिरिशम
करालं महाकाल कालं कृपालं गुणागार संसारपारं नतोअहम

जो राख को तन पर हैं रमाते उसके दीवाने
जो विष को भी हैं पी जाते हम उसके दीवाने
जो "कैलाश के राजा" कहलाते उसके दीवाने
जो शमशानों में डेरा लगाते उसके दीवाने

ओ, तेरी माया ना जाने
बाबा, हम हैं तेरे दीवाने
रे, बाबा, तेरे दीवाने
रे, भोले, तेरे दीवाने

हम दीवाने, महादेव के हम दीवाने
हम दीवाने, महादेव के हम दीवाने

जो बेल-पत्र से ख़ुश हो जाते उसके दीवाने
जो दीन-दुखियों के दुख को मिटाते उसके दीवाने
जो मनचाहा वर दे हैं जाते उसके दीवाने
जो "औघड़ दानी" हैं कहलाते उसके दीवाने

ओ, तेरी माया ना जाने
बाबा, हम हैं तेरे दीवाने
रे, बाबा, तेरे दीवाने
रे, भोले, तेरे दीवाने

हम दीवाने, महादेव के हम दीवाने
हम दीवाने, महादेव के हम दीवाने

हम दीवाने, महादेव के हम दीवाने
हम दीवाने, महादेव के हम दीवाने



Credits
Writer(s): Ricky T Giftrulers
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link