Udd Jaa Parindey

कोई घर है नहीं, है फ़िकर भी नहीं
तेरा दर है वहीं, तुझे जाना है जहाँ
आसमाँ ओढ़ ले, या हवा मोड़ ले
यारा, कर तू वही, तूने ठाना जो यहाँ

उड़ जा परिंदे, वे उड़ ज़रा
उड़ जा परिंदे, ना रुक यहाँ
हैं ख़ुदा के और भी आसमाँ
उड़ जाना है बस वहाँ

हो, बंजर हो या हो फ़िरदौस, हाँ
हर रंग का ज़रा लुत्फ़ उठा
हैं ख़ुदा के और भी आसमाँ
उड़ जाना है बस वहाँ, उड़ जा

एक ज़िंदगी है, रब से मिली है
उसके हर पल को तू अपना ले
लब पे दुआ हो, दिल में वफ़ा हो
अनहोनी होनी कर के दिखा दे

तुझमें बसा ख़ुदा, सच है ये, बा-ख़ुदा
तेरा शहर तो है ये सारा जहाँ

क्या ख़बर, क्या पता कल तू होगा कहाँ
ये जो पल है मिला, दिल लुटा ना बेपनाह, हाँ

उड़ जा परिंदे, वे उड़ ज़रा
उड़ जा परिंदे, ना रुक यहाँ
हैं ख़ुदा के और भी आसमाँ
उड़ जाना है बस वहाँ

हो, बंजर हो या हो फ़िरदौस, हाँ
हर रंग का ज़रा लुत्फ़ उठा
हैं ख़ुदा के और भी आसमाँ
उड़ जाना है बस वहाँ, उड़ जा

मन कबीरा एक परिंदा, उड़ता जाए तो ही ज़िंदा
मन कबीरा एक परिंदा, उड़ता जाए तो ही ज़िंदा
मन कबीरा एक परिंदा, उड़ता जाए तो ही ज़िंदा
मन कबीरा, कबीरा, कबीरा रे

मन कबीरा एक परिंदा, उड़ता जाए तो ही ज़िंदा
मन कबीरा एक परिंदा, उड़ता जाए तो ही ज़िंदा
मन कबीरा एक परिंदा, उड़ता जाए तो ही ज़िंदा
मन कबीरा, कबीरा, कबीरा रे

उड़ जा रे, उड़ जा रे
उड़ जा रे, उड़ जा रे
उड़ जा रे, उड़ जा रे, mmm



Credits
Writer(s): Mithun Naresh Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link