Namo Namo Shivaay

नमो-नमो, जय नमो शिवाया
नमो-नमो, जय नमो शिवाया

कितने भोले मेरे शिव हैं
कितने भोले मेरे शिव हैं
करते हैं कमाल, शंकार

नमो-नमो, जय नमो शिवाया
नमो-नमो, नमो-नमो शिवाया (शिवाया)

चले थे शंकर कथा सुनाने
अमरनाथ का राज बताने
चले थे शंकर कथा सुनाने
अमरनाथ का राज बताने

पंचरतन को त्याग के अपने...
पंचरतन को त्याग के अपने पार्वती को भेद बताने
कथा को सुनकर अमर हो गया एक जोड़ा कबूतर का
आज भी उड़ते अमरनाथ में, रूप है गौरी-शंकर का

नमो-नमो, जय नमो शिवाया
नमो-नमो, नमो-नमो शिवाया (शिवाया)

विस्तार कर दिया जो लेख शिवा ने
अमरनाथ की हवा पहाड़ी और गुफा में
विस्तार कर दिया जो लेख शिवा ने
अमरनाथ की हवा पहाड़ी और गुफा में

दिव्य लोक की दिव्य दिशाएँ
जपती रहती नमो शिवाय
दिव्य लोक की दिव्य दिशाएँ
जपती रहती नमो शिवाय

मृत धरती पर आके शिवा ने
कल्याण कर दिया हम सबका

नमो-नमो, जय नमो शिवाया
नमो-नमो, नमो-नमो शिवाया (शिवाया)

शिवाया



Credits
Writer(s): Kabeer Shukla
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link