Lucknow Super Giants - Theme Song

तुमने जो करना था कर लिया
हमने ज़िम्मा अब ये अपने सर लिया
कहती, "सुनो, क्या ये wait है?"
जज़्बा अब जीत का सीने में अपने अब भर लिया

ऐसी game खिलाएँगे, मियाँ, देखोगे तुम
हम छक्के लगाएँगे, ball फेंकोगे तुम
नाम हमारा चढ़ेगा, थोड़ा पारा चढ़ेगा
जो हम आग लगाएँगे, उसे सेकोगे तुम

हाँ, जी करते हैं पेश, होने वाला क्लेश
बेटा, पूरी तैयारी है

अब अपनी बारी है
Lucknow Super Giants
अब अपनी बारी है
Lucknow Super Giants

Got my head in the sky
Got my feet on the ground
Success करे शोर, बेटे, we don't make no sound

पहले आप नहीं पहले हम, फटने वाला है ये bomb
Change हुआ scene, it's new Lucknow
पर ये Facebook पे हल्की सी smile है
काम ज़्यादा बातें कम, ये अपना style है
Game ख़ुद-ब-ख़ुद ही ज़रूरत है जीत की
अपना ही number करता वो dial है

लगेगा जो छक्का तो कटेंगी गिट्टियाँ
लगेगा जो छक्का तो बजेंगी सीटियाँ
शोर होगी कान में, दम इतना जान में
आएँगे मैदान में तो बदलेंगी नीतियाँ

अब अपनी बारी है
Lucknow Super Giants
अब अपनी बारी है
Lucknow Super Giants

जिसे मिलना है, आजा, हम pitch पे खड़े
हाँ, जीतेंगे हम, बस एक ज़िद पे अड़े
बेटे, आके तू देख, आज़मा के तू देख
Team ऐसी उतारी है (Oh, my goodness)

अब अपनी बारी है
Lucknow Super Giants
अब अपनी बारी है
Lucknow Super Giants



Credits
Writer(s): Badshah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link