Aye Navraate Maa Ke

आए नवराते माँ के, आए नवराते
(आए नवराते माँ के, आए नवराते)
दर्शन कर लो आते-जाते

आए नवराते माँ के, आए नवराते
(आए नवराते माँ के, आए नवराते)
दर्शन कर लो आते-जाते
आए नवराते माँ के, आए नवराते

अपने मन की विपदा सारी, कह दो इस दाती से
कट जाएँगे घोर अँधेरे इस ज्योति, इस बाती से
कट जाएगा जीवन उसका ये ही गाते-गाते

(आए नवराते माँ के, आए नवराते)
आए नवराते माँ के, आए नवराते
दर्शन कर लो आते-जाते
(आए नवराते माँ के, आए नवराते)

माँ के भवन पे मोर भी नाचें, आते-जाते पल वहाँ साँचे
माँ की कथा जो मन से बाँचे, मस्त-कलंदर जैसा नाचे
वो ही पाएगा माँ के दर्शन जो आएगा हॅंसते-गाते

आए नवराते माँ के, आए नवराते
(आए नवराते माँ के, आए नवराते)
दर्शन कर लो आते-जाते
आए नवराते माँ के, आए नवराते

रंग लिया चोला जिसने अपना माँ के सच्चे रंग में
आठों पहर रहती है मैया हर पल उसके संग में
ऊँची-ऊँची चढ़ाइयाॅं चढ़ के भक्त यही दोहराते

आए नवराते माँ के, आए नवराते
(आए नवराते माँ के, आए नवराते)
झोलियाँ भर लो आते-जाते
आए नवराते माँ के, आए नवराते
दर्शन कर लो आते-जाते

आए नवराते माँ के, आए नवराते
(आए नवराते माँ के, आए नवराते)
आए नवराते माँ के, आए नवराते
आए नवराते माँ के, आए नवराते



Credits
Writer(s): Sawan Kumar Sawan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link