Aur Is Dil Mein - Female Vocals

और इस दिल में क्या रखा है
तेरा ही प्यार छुपा रखा है
तेरा ही प्यार छुपा रखा है

और इस दिल में क्या रखा है
और इस दिल में क्या रखा है
तेरा ही प्यार छुपा रखा है
तेरा ही प्यार छुपा रखा है

चीर के देखें दिल मेरा तो
चीर के देखें दिल मेरा तो
तेरा ही नाम लिखा रखा है
तेरा ही नाम लिखा रखा है

प्यार के अफ़साने सुने थे लोगों से
प्यार क्या होता है, ये तूने समझाया
मिला दिल तुझसे तो ख़ाब देखे ऐसे
जुनूँ जाने कैसा जवाँ दिल पे छाया

दिल में ऐसा दर्द उठा, दिल हो गया दीवाना
दिल हो गया दीवाना

दीवानों ने इस दुनियाँ में
दीवानों ने इस दुनियाँ में
दर्द का नाम दवा रखा है
दर्द का नाम दवा रखा है

और इस दिल में क्या रखा है
तेरा ही प्यार छुपा रखा है
तेरा ही प्यार छुपा रखा है

निगाहों में मेरी ये सूरत है तेरी
ज़िंदगी ये मेरी अमानत है तेरी
धड़कते सीने में मोहब्बत है तेरी
मोहब्बत ये तेरी इबादत है मेरी

तेरे सिवा कुछ याद नहीं है, तू ही तू दिल में
हाँ तू ही तू दिल में

दिल ने यार की पूजा की है
दिल ने यार की पूजा की है
प्यार का नाम ख़ुदा रखा है
प्यार का नाम ख़ुदा रखा है

और इस दिल में क्या रखा है
तेरा ही प्यार छुपा रखा है
तेरा ही प्यार छुपा रखा है

चीर के देखें दिल मेरा तो
तेरा ही नाम लिखा रखा है
तेरा ही नाम लिखा रखा है



Credits
Writer(s): Mehra Prakash, Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link