Piya Piya Piya Mora Jiya Pukare

पिया, पिया, पिया...
पिया, पिया, पिया, मेरा जिया पुकारे
"हम भी चलेंगे, सैयाँ, संग तुम्हारे
हम भी चलेंगे, सैयाँ, संग तुम्हारे"

चोरी, चोरी, चोरी...
चोरी, चोरी, चोरी काहे हमें पुकारे?
तुम तो बसी हो, गोरी, मन में हमारे
तुम तो बसी हो, गोरी, मन में हमारे
पिया, पिया, पिया...

ये छिप-छिप हमसे चले हो कहाँ, सैयाँ?
मैं लागूँ तोहरे पैयाँ, ना छोड़ मोरी बैयाँ
ये छिप-छिप हमसे चले हो कहाँ, सैयाँ?
मैं लागूँ तोहरे पैयाँ, ना छोड़ मोरी बैयाँ

ये छब मतवारी, ये मुख गोरा-गोरा
ना देखो-देखो ऐसे कि जिया डोले मोरा
ये छब मतवारी, ये मुख गोरा-गोरा
ना देखो-देखो ऐसे कि जिया डोले मोरा

हाँ, भोले-भाले नैना मेरी, जानें क्या इशारे
तुम तो बसी हो, गोरी, मन में हमारे
तुम तो बसी हो, गोरी, मन में हमारे
पिया, पिया, पिया...

मैं पिया तोहरी छाया, मैं संग-संग डोलूँ
तू जाए जहाँ, सैयाँ, मैं साथ तेरे हो लूँ
मैं पिया तोहरी छाया, मैं संग-संग डोलूँ
तू जाए जहाँ, सैयाँ, मैं साथ तेरे हो लूँ

ये रुत मनभाती, ये दिन मदमाते
ओ, देखो, गोरी, हम-तुम चले हैं हँसते-गाते
ये रुत मनभाती, ये दिन मदमाते
ओ, देखो, गोरी, हम-तुम चले हैं हँसते-गाते

हाँ, मेरे पिया, झूमे जिया, झूमें ये नज़ारे
तुम तो बसी हो, गोरी, मन में हमारे
तुम तो बसी हो, गोरी, मन में हमारे

पिया, पिया, पिया, मेरा जिया पुकारे
"हम भी चलेंगे, सैयाँ, संग तुम्हारे
हम भी चलेंगे, सैयाँ, संग तुम्हारे"
पिया, पिया, पिया...



Credits
Writer(s): Prasad Nayyar Onkar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link