Radha Dhund Rahi

कन्हैया
ओ, माधव
अरे, गोविंद
अरे, कहाँ हो मोहन?

राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?
(राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?)
हाँ, राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?
(राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?)

श्याम देखा, घनश्याम देखा
(श्याम देखा, घनश्याम देखा)
हाँ, श्याम देखा, घनश्याम देखा
(श्याम देखा, घनश्याम देखा)

राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?
(राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?)

राधा, तेरा श्याम हमने मथुरा में देखा
(राधा, तेरा श्याम हमने मथुरा में देखा)
राधा, तेरा श्याम हमने मथुरा में देखा
(राधा, तेरा श्याम हमने मथुरा में देखा)

बँसी बजाते हुए, ओ, राधा तेरा श्याम देखा
(बँसी बजाते हुए, ओ, राधा तेरा श्याम देखा)
हाँ, राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?
(राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?)
(राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?)

राधा, तेरा श्याम हमने गोकुल में देखा
(राधा, तेरा श्याम हमने गोकुल में देखा)
ओ, राधा, तेरा श्याम हमने गोकुल में देखा
(राधा, तेरा श्याम हमने गोकुल में देखा)

गैया चराते हुए, ओ, राधा तेरा श्याम देखा
(गैया चराते हुए, ओ, राधा तेरा श्याम देखा)
हो, राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?
(राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?)
(राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?)

राधा, तेरा श्याम हमने वृंदावन में देखा
(राधा, तेरा श्याम हमने वृंदावन में देखा)
हाँ, राधा तेरा श्याम हमने वृंदावन में देखा
(राधा, तेरा श्याम हमने वृंदावन में देखा)

हाँ, रास रचाते हुए, ओ, राधा तेरा श्याम दे खा
(रास रचाते हुए, ओ, राधा तेरा श्याम देखा)
हाँ-हाँ, राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?
(राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?)
(राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?)

राधा, तेरा श्याम हमने गतीपुरा में देखा
(राधा, तेरा श्याम हमने गतीपुरा में देखा)
राधा, तेरा श्याम हमने गतीपुरा में देखा
(राधा, तेरा श्याम हमने गतीपुरा में देखा)

पर्वत उठाते हुए, ओ, राधा तेरा श्याम देखा
(पर्वत उठाते हुए, ओ, राधा तेरा श्याम देखा)
हाँ, राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?
(राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?)
(राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?)

राधा, तेरा श्याम हमने सर्व जगत में देखा
(राधा, तेरा श्याम हमने सर्व जगत में देखा)
ओ, राधा, तेरा श्याम हमने वैष्णव जन में देखा
(राधा, तेरा श्याम हमने वैष्णव जन में देखा)

राधे-राधे जपते हुए, ओ, राधा तेरा श्याम देखा
(राधे-राधे जपते हुए, ओ, राधा तेरा श्याम देखा)
राधे-राधे, राधे-राधे
राधे-राधे जपते हुए, ओ, तेरा श्याम देखा
(राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?)

श्याम देखा, घनश्याम देखा
(श्याम देखा, घनश्याम देखा)
हाँ-हाँ, श्याम देखा, घनश्याम देखा
(श्याम देखा, घनश्याम देखा)

राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?
(राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?)
(राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?)

(राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?) राधे-कृष्णा
(राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?) राधे-कृष्णा
(राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?) राधे-कृष्णा
(राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?) राधे-राधे...
(राधा ढूँढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा?) राधे



Credits
Writer(s): Traditional, Girish Mehta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link