Suroor Sa

आ, कहीं हम चलें
थाम के हाथ चाँद का, ओ, चाँद का
तेरी बातों में दिन ढले
तू सुकून है जज़्बात का, हाँ, जज़्बात का

तुझे देख के दिल को लगे
जीने की तू ही वजह, हाँ, वजह

मैं तेरा यूँ हो गया जैसे कोई दस्तूर सा
नशा मुझपे चढ़ता रहा जैसे कोई सुरूर सा
...जैसे कोई सुरूर सा
...जैसे कोई सुरूर सा

Love, love
Let it rain down on me
Raining down on you
Raining down on us

Love, love
Let it rain down on me
Raining down on you
Raining down on us

ख़्वाबों में तेरे अब रहना है मुझे, रहना है मुझे
सर्दी की धूप सा गिरना है मुझे, गिरना है मुझे

चाहा तुझे, और तेरे ही हो गए
लफ़्ज़ों में, यारा, हम तो, हाँ, खो गए
हाँ-हाँ, खो गए, हम खो गए

पाके तुझे जीने लगे
हम इस क़दर थोड़ा सा, हाँ, ज़रा

मैं तेरा यूँ हो गया जैसे कोई दस्तूर सा
नशा मुझपे चढ़ता रहा जैसे कोई, कोई सुरूर सा
...जैसे कोई सुरूर सा

...जैसे कोई सुरूर सा
...सुरूर सा, सुरूर सा
...कोई सुरूर सा
Raining down on us



Credits
Writer(s): Mann Taneja, Vikas Vishwakarma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link