De De Dill

तरस रहा हूँ तुम्हें अपना बनाने को
छोड़ आया हूँ तेरे लिए सारे ज़माने को

मेरी साँसों का चलना है तेरे लिए
तड़पा ना तू मुझको
मर जाऊँगा मैं तेरे प्यार में
आज़मा ना तू मुझको

वास्ता है रब का तुझे, यारा

दे-दे दिल तेरा मुझको
दे-दे दिल तेरा मुझको

मेरी साँसों का चलना है तेरे लिए
तड़पा ना तू मुझको
मर जाऊँगा मैं तेरे प्यार में
आज़मा ना तू मुझको

वास्ता है रब का तुझे, यारा

दे-दे दिल तेरा मुझको
दे-दे दिल तेरा मुझको

मैं तेरा दुश्मन नहीं
पहचान ले मेरे इश्क़ को
नम हैं ये आँखें मेरी
तू सुकून दे मेरे अश्क को

तू बन जा मेरी सदा के लिए
तड़पा ना तू मुझको
मर जाऊँगा मैं तेरे प्यार में
आज़मा ना तू मुझको

वास्ता है रब का तुझे, यारा

दे-दे दिल तेरा मुझको
दे-दे दिल तेरा मुझको

मान ले तू बात ये
मैं, सनम, कोई बेवफ़ाया नहीं
ये कोई इक रात में
ख़त्म होने वाला प्यार नहीं

आ भी जा, बेदर्दी, मेरी बाँहों में
तड़पा ना तू मुझको
मर जाऊँगा मैं तेरे प्यार में
आज़मा ना तू मुझको

वास्ता है रब का तुझे, यारा

दे-दे दिल तेरा मुझको
दे-दे दिल तेरा मुझको



Credits
Writer(s): Himesh Reshammiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link