Tu / You

वो दिन जो तू मिला था, मैं ये ना जनता था
होगा तू हमसफ़र मेरा
मैं तुझे ही तो ढूँढता था, ना जाने तू कहाँ था?
रहना है उम्र-भर तेरा

जो किसी का हुआ ना, तेरा हो गया
तू हर बहाना मेरा हो गया
तेरे सिवा एक पल भी किसी को ना दूँ

All I do is think about you
सब मिल गया, जब से मिला तू
All I do is think about
क्या होता मेरा, जो ना होता मेरे साथ तू?
So all I do is think about

तेरे बिन क्या सवेरे? क्या लम्हे होते मेरे?
क्या होती ज़िंदगी? सोचा भी जाए ना
अब देखूँ मैं जहाँ

तू ना हो ऐसी कोई नहीं है जगह
तू साथ हैं धड़कनों की तरह
तेरी तारीफ़ में क्या कहूँ? और क्या ना कहूँ?

Ooh, all I do is think about you
सब मिल गया, जब से मिला तू
All I do is think about
क्या होता मेरा, जो ना होता मेरे साथ तू?

So all I do is think about you (all I do is think about you)
सब मिल गया, जब से मिला तू (all I do is think about you)
All I do is think about
क्या होता मेरा, जो ना होता मेरे साथ तू?
So all I do is think about you



Credits
Writer(s): Natania Lalwani, Felicia Ferraro, Kunaal Vermaa, Jack Donald Edwards, Armaan Daboo Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link