Jai Kara Kedara

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भवं भवानीसहितं नमामि
...भवं भवानीसहितं नमामि

जयकारा, बोलो, जयकारा
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जयकारा
जयकारा, बोलो, जयकारा
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जयकारा

जयकारा, बोलो, जयकारा
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जयकारा
बोलो, जयकारा, बोलो, जयकारा
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जयकारा

आरती कीजै मेरे भोलेनाथ की
मेरे भोलेनाथ की, हे मेरे शंभुनाथ की

चुन-चुन कलियों से मैं हार बनाऊँ
हार अपने भोलेनाथ को मैं पहनाऊँ
अखण्ड ज्योति, भोले, तेरे कदमों में चढ़ाऊँ
कदमों में चढ़ा के तेरी आरती मैं गाऊँ

आ जाओ, भोले, आ जाओ
हमें दर्शन देके चाहे चले जाओ
आ जाओ, भोले, आ जाओ
हमें दर्शन देके चाहे चले जाओ

जयकारा, बोलो, जयकारा
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जयकारा
जयकारा, बोलो, जयकारा
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जयकारा

जयकारा-जयकारा, बोलो, जयकारा
भोलेनाथ का, बोलो, जयकारा
जयकारा-जयकारा, बोलो, जयकारा
भोलेनाथ का, बोलो, जयकारा

एकानन चतुरानन पंचानन राजे
हंसाशन गरुड़ाशन वृषवाहन साजे
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे

काल भी उसका क्या बिगाड़े, महाकाल
काल भी उसका क्या बिगाड़े, महाकाल
जिसके सर पे तेरा हाथ रहे सर्वदा

जयकारा-जयकारा, बोलो, जयकारा
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जयकारा
जयकारा-जयकारा, बोलो, जयकारा
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जयकारा



Credits
Writer(s): Hansraj Raghuwanshi, Ricky T Giftruller
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link