Hota Raha Yun Hi - Jhankar Beats

होता रहा यूँ ही अगर अंजाम वफ़ा का
लेगा ना ज़माने में कोई नाम वफ़ा का

होता रहा यूँ ही अगर अंजाम वफ़ा का
लेगा ना ज़माने में कोई नाम वफ़ा का
होता रहा यूँ ही अगर अंजाम वफ़ा का
लेगा ना ज़माने में कोई नाम वफ़ा का

सिंदूर की लाली है किसी के सुहाग में
जीते जी जल रहा है कोई ग़म की आग में
कोई ग़म की आग में

इस के सिवा होगा भी क्या अंजाम वफ़ा का
लेगा ना ज़माने में कोई नाम वफ़ा का
होता रहा यूँ ही अगर अंजाम वफ़ा का
लेगा ना ज़माने में कोई नाम वफ़ा का

जाकर नहीं आना जिसे क्यूँ देखे वो मुड़के?
मिलते नहीं हमराही दोराहे पे बिछड़के
दोराहे पे बिछड़के

मालूम है होता है जो अंजाम वफ़ा का
लेगा ना ज़माने में कोई नाम वफ़ा का
होता रहा यूँ ही अगर अंजाम वफ़ा का
लेगा ना ज़माने में कोई नाम वफ़ा का

क़स्में नहीं निभती, धरे रह जाते हैं वादे
ये रेत की दीवार है जो चाहे गिरा दे
जो चाहे गिरा दे

१०० काम जफ़ाओं के हैं, एक काम वफ़ा का
लेगा ना ज़माने में कोई नाम वफ़ा का
होता रहा यूँ ही अगर अंजाम वफ़ा का
लेगा ना ज़माने में कोई नाम वफ़ा का



Credits
Writer(s): Roshan, Indeewar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link