Meri Aankkhon Mein

तुम आते हो दिल दीवाना हो जाता है
तुम वो चाँद हो हमारे
जिसे देखते ही मौसम सुहाना हो जाता है

जब भी मेरी आँखों में झाँक कर देखोगे
तुमको चेहरा अपना नज़र आ जाएगा
जब भी दिल में अपने डूब के देखोगे
वो कहानी मेरी तुमको सुनाएगा

तुम कभी मुझसे एक पल दूर जा ना पाओगे
आशिक़ी को मेरी तुम भुला ना पाओगे
जब भी किसी और के पास तुम जाओगे
पास मेरे ही तुम लौट के आओगे
जब भी किसी और के पास तुम जाओगे
पास मेरे ही तुम लौट के आओगे

बारूद के ढेर पे जीना हमको आता है
दिल के जख्मों को हँस के पीना हमको आता है
भूले से जब कभी मुझको ठुकराओगे
कुछ ही लम्हों में तुम बहुत पछताओगे

तुम कभी मुझसे एक पल दूर जा ना पाओगे
आशिक़ी को मेरी तुम भुला ना पाओगे
जब भी किसी और के पास तुम जाओगे
पास मेरे ही तुम लौट के आओगे
जब भी किसी और के पास तुम जाओगे
पास मेरे ही तुम लौट के आओगे

यार बहुत ही प्यार है, तेरे लिए दिल में मेरे
तेरी अदा, तेरी कशिश, मुझको रात और दिन घेरे
इश्क़ को 'गर मेरे तुम समज ना पाओगे
बेवजह मुझको और खुद को रुलाओगे

तुम कभी मुझसे एक पल दूर जा ना पाओगे
आशिक़ी को मेरी तुम भुला ना पाओगे
जब भी किसी और के पास तुम जाओगे
पास मेरे ही तुम लौट के आओगे
जब भी किसी और के पास तुम जाओगे
पास मेरे ही तुम लौट के आओगे



Credits
Writer(s): Not Applicable, Himesh Reshammiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link