All Of You

देंगे हम सब इस घर को एक नयी बुनियाद
अभी है बिखरा पर हम समेत लेंगे
यह मेरी फॅमिली, सितारों की है दुनिया!
हैं सभी स्टार्स और ये हमेशा चमकेंगे

हा हैं तरू की चमक
नहीं कराये की चांदनी
तुम खुद ही हो रौनक
तुम खुद ही हो रोशनी!

थी गलती मेरी मैं न समझी
था डर था तुम्हे भी दू न खू
हैं करिश्मा नहीं किसी जादू मैं कही
वो खुद ही तुम हो
है तोहफा तुम हो
है करिश्मा तुम हो

तुम ही हो! तुम ही हो!

क्या हम लोग ले सकते हैं यह नाम ब्रूनो?
वो है ब्रूनो!
हा, अब सफाई का मौका दे दो

सब लोग सुनो!
पेपा, शादी में हुआ जो भी इरादे मेरा था नहीं
था फ्यूचर वो नहीं, बस दरी हुयी सी तुम दिखे
था यह कहना तुमको भाई है साथ में तो
टेंशन दो, चोर दो, बारिश हो, बर्फ हो, होने दो!
(होना नहीं यही तो!)

सॉरी मैं चला गया बैन बताये
हे, बस खुश मैं की तुम लौट आये
भूल जाओ वो बात
अब हम सभी है साथ
हो बाते जो भी हो देख लेंगे हम मिलके!
कहाँ था न मैंने यह यही पे मैं रहते!

एक हो जाओ
आ रहा है पूरा गौण

हे!
हम आ गए लो!
हम आ गए लो!
हम साथ में देखो!
हम साथ में देखो!
जादू तो नहीं, पर हम हैं सही
हमारी लिए तुम ही सब हो!

हम मिलकर हर एक काम लेंगे कर
तुम हो स्ट्रांग!
हा पर मैं हु रोटी!
हा मैं भी!

हे अच्छे बुरे दिन तो आये जाये
चलो मिलके पौधे लगाए
Come on!
उगाये हम कुछ ऐसा जो झूमे
आसमा को चूमे
चलो!

हैं तारे चमकते
हा अपने ही दम पर
है मौसम बदलते
करो काम मुस्कुराकर
तुम पर गयी हैं वो

मुंह लटका के बैठे क्यों?
हैं मेरा दिल प्यार से भरा
क्या मैं तुम्हें किसी से मिला दो?
नाम उसका डोलोरेस
ओके, अब चलो निकलो
गुडबाय!

हो लाउड स्पीकर
और मम्मी की तुम करते हो फ़िक्र
तुम करते हो शायरी
भरी हुयी हैं डायरी
कब से हुई मैं ही बोल रही
तारीफ करो अब तुम मेरी

मेरी जान तुम ही हो!
फिर से बोलो!
यस!

(तुम ही हो! तुम ही हो!)
चलो शादी कर ले!
दांत ठीक कर लो!
(तुम ही हो! तुम ही हो!)

खुश हैं हम हैं बन गया बसेरा
कच्चा है थोरा
पर हैं हमारा!
हा बिलकुल

बस एक कमी, फिर हैं जश्न-इ-बहरा
क्या?
हुं, लगाना doorknob!
यह कान तुम ही करो

हम रोशन है तुमसे
असली तारा हो तुम
है नाज हमे तुम पे
करिश्मा हो तुम। मान गया।

खोलो आँखें, मेरी बच्ची।
कौन हैं देख रही?

इसमें... हु मैं।
हु मैं ही।



Credits
Writer(s): Lin-manuel Miranda
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link