Raat Jaage

शायद नहीं, यक़ीं से कह रहा
तेरे ज़रिए से रब मिला है मुझे
कई अरसे से जो कभी था मेरा
पल भर में वो दिल दे दिया है तुझे

कम लम्हों में तुझसे बातें ज़्यादा करें
"ना कभी होंगे जुदा," आज ये वादा करें

सारी-सारी रात जागे, सारी-सारी रात जागे
नैना ये थकते ना, बस तुझको तकने जागे
सारी-सारी रात जागे, सारी-सारी रात जागे
नैना ये थकते ना, बस तुझको तकने जागे

अनजान था जिन पलों से, संग तेरे जिए वो सभी
इन खुशियों से पहले तो रू-ब-रू हुआ ना कभी
है इक दुआ, "दो दिलों की नज़र ना लगे हमें कभी"
संग तेरे ही रह कर तो मोहब्बत करनी है सीखी

लम्हों की खुशियाँ, सब आधा-आधा करें
"ना कभी होंगे जुदा," आज ये वादा करें

सारी-सारी रात जागे, सारी-सारी रात जागे
नैना ये थकते ना, बस तुझको तकने जागे
सारी-सारी रात जागे, सारी-सारी रात जागे
नैना ये थकते ना, बस तुझको तकने जागे



Credits
Writer(s): Prateek Gandhi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link