Kaise Hum Bataye

कैसे हम बताएँ हुआ क्या है हमको?
साँसें भी भारी लगती हैं हमको
कैसे हम बताएँ हुआ क्या है हमको?
साँसें भी भारी लगती हैं हमको

यादें जो हैं, धुँधली सी हैं
यादें जो हैं, धुँधली सी हैं
जीना हमसे होता ही नहीं है
जीना हमसे होता ही नहीं है
कैसे हम बताएँ?

जो है उसमें लेंगे निभा
वो भी हर एक ग़म की सुबह
लाएँगे आँख में आँसू नहीं
लाएँगे आँख में आँसू नहीं

जो भी होगा, अच्छा होगा
जो भी होगा, अच्छा होगा
ऐ दिल, डर के जीना ही नहीं है
ऐ दिल, डर के जीना ही नहीं है
कैसे हम बताएँ?



Credits
Writer(s): Baidyanath Dash, Dr.nirmal Nayak
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link