Meri Mai

धूप समय की लाख सताए, मुझमें हिम्मत बाक़ी है
धूप समय की लाख सताए, मुझमें हिम्मत बाक़ी है
मेरा सर ढकने को, माई, तेरी चूनर काफ़ी है

क्या माँगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है?
एक तरफ़ है ये जग सारा, एक तरफ़ मेरी माई है
क्या माँगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है?
एक तरफ़ है ये जग सारा, एक तरफ़ मेरी माई है

हाँ, हो

जगराता तेरा गाऊँ, मैया, रोज़ मुझे वो रैन मिले
तेरे चरण ही मेरी शरण है, और कहीं ना चैन मिले
जगराता तेरा गाऊँ, मैया, रोज़ मुझे वो रैन मिले
तेरे चरण ही मेरी शरण है, और कहीं ना चैन मिले

तू ही पुण्य-प्रताप है मेरा, तू ही कर्म-कमाई है
तू ही पुण्य-प्रताप है मेरा, तू ही कर्म-कमाई है

क्या माँगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है?
एक तरफ़ है ये जग सारा, एक तरफ़ मेरी माई है
क्या माँगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है?
एक तरफ़ है ये जग सारा, एक तरफ़ मेरी माई है

कौन डिगाए पथ से उसे जो तुझपे भरोसा कर ले, माँ?
भर के पलक मैं तुझे निहारूँ, तेरी छवि दुख हर ले, माँ
कौन डिगाए पथ से उसे जो तुझपे भरोसा कर ले, माँ?
भर के पलक मैं तुझे निहारूँ, तेरी छवि दुख हर ले, माँ

दर्द हैं लाखों दुनिया में, तू सब दर्दों की दवाई है
दर्द हैं लाखों दुनिया में, तू सब दर्दों की दवाई है

क्या माँगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है?
एक तरफ़ है ये जग सारा, एक तरफ़ मेरी माई है
क्या माँगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है?
एक तरफ़ है ये जग सारा, एक तरफ़ मेरी माई है

हाँ, हो

हाँ, हो

मेरी माँ के बराबर कोई नहीं



Credits
Writer(s): Manoj Muntashir Shukla, Srishty Pranov Kumar Adityadev
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link