Dil Men Sama Gaye Sajan

आज प्रीत ने तोड़ दी बंधन की दीवार
हार मान के प्रीत से चला गया संसार

दिल में समा गए सजन, फूल खिले चमन-चमन
प्यार भी मुस्कुरा दिया
दिल में समा गए सजन, फूल खिले चमन-चमन
प्यार भी मुस्कुरा दिया

मस्ती भरी हवा चली, हँसने लगी कली-कली
तुमसे मुझे मिला दिया
मस्ती भरी हवा चली, हँसने लगी कली-कली
तुमसे मुझे मिला दिया

दिल में समा गए सजन, फूल खिले चमन-चमन
प्यार भी मुस्कुरा दिया

ऐसा बदल गया समा, बदलें ज़मीन-ओ-आसमाँ
ऐसा बदल गया समा, बदलें ज़मीन-ओ-आसमाँ

छोड़ के जग बना लिया प्यार ने इक नया जहाँ
प्यार ने इक नया जहाँ
आईं घटाएँ झूम के, नीले गगन को चूम के
ग़म का निशाँ मिटा दिया

पहले कोई ख़ुशी ना थी, दिल की कली खिली ना थी
तीर-ए-नज़र चला ना था, ज़िंदगी ज़िंदगी ना थी

तेरे क़दम की आहटें, बन गईं मुस्कुराहटें
मेरा जहाँ बसा दिया

आई जो रूत बहार की, छिड़ गई बात प्यार की
आई जो रूत बहार की, छिड़ गई बात प्यार की
दिल ने तड़प-तड़प के फिर तेरे लिए पुकार की

तुम भी कहीं से आ गए, धीरे से मुस्कुरा गए
दिल को हँसा-हँसा दिया
मस्ती भरी हवा चली, हँसने लगी कली-कली
तुमसे मुझे मिला दिया

दिल में समा गए सजन, फूल खिले चमन-चमन
प्यार भी मुस्कुरा दिया

ग़म का निशाँ मिटा दिया
दिल को हँसा-हँसा दिया



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Sajjad Hussain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link