Jab Se Aaya Tu

चल रही है ज़िंदगी की ये दास्ताँ
बढ़ रही है ज़िंदगी की ये कहानियाँ

बातों का भी हम सीधा सामना करने लगे
कहाँ गए वो दिन जब हम दूसरों का सोचते थे?

जब से आया तू, हो रही हैं ये लम्हें हसीं
जब से आया तू, यादें भी हैं अलग
जब से आया तू, चेहरे पे मुस्कुराहट नयी
जब से आया तू, सपने भी हैं अलग

गुमशुदा हो या हो कहीं तुम लापता?
रह सा गया एहसासों में लबों का फ़लसफ़ा

ख़यालों में भी तुम रहकर साथ निभाने लगे
कहाँ गए वो दिन जब हम दूसरों का सोचते थे?

जब से आया तू, हो रही हैं ये लम्हें हसीं
जब से आया तू, यादें भी हैं अलग
जब से आया तू, चेहरे पे मुस्कुराहट नयी
जब से आया तू, सपने भी हैं अलग

सवालों का भी हम बिन सोचे जवाब देने लगे
बहकी बातों में आकर होश भी खोने लगे

जब से आया तू, हो रही हैं ये लम्हें हसीं
जब से आया तू, यादें भी हैं अलग
जब से आया तू, चेहरे पे मुस्कुराहट नयी
जब से आया तू, सपने भी हैं अलग

जब से आया तू, आया तू
जब से आया तू, आया तू



Credits
Writer(s): Rohan Kamath
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link