Royein Naina

तू ही मेरा यार, तू ही मेरा प्यार
तेरी सौंधी-सौंधी यादों में सुकूँ
तुझ से शुरू, तुझ पे फ़ना
बिन तेरे कैसे मैं जियूँ?

मेरा साज़ ख़ाली, ये रात काली
ना बिन तेरे है रहना
ਇਨ ਹੰਜੂਓਂ ਮੇਂ ਹੈ ਨਾਮ ਤੇਰਾ
दिल ख़ुशनसीब है ना

ਰੋਏ ਨੈਨਾ, ਓਹਦੇ ਇਸ਼ਕ 'ਚ ਕਮਲੀ ਰਹਿਣਾ
ਰੋਏ ਨੈਨਾ, ਓਹਦੇ ਹੰਜੂਆਂ 'ਚ ਨਾਂ ਤੇਰਾ
रोए नैना, रोए नैना, रोए नैना, रोए नैना
रोए नैना, हाँ, रोए नैना, हाँ

दिन मेरे ख़ाली-ख़ाली, रातों को चैन ना
आँखों में नींद है पर दिल को सुकून ना
इश्क़ की डोर थामे है मेरा दिल खड़ा
थाम ले इसको तू भी, फ़लक तक चल ज़रा

मेरी राहतों में, चाहतों में
बस इश्क़ तेरा ठहर
इन ख़्वाहिशों में, नुमाइशों में
दिल माँगे तेरा चेहरा

ਰੋਏ ਨੈਨਾ, ਓਹਦੇ ਇਸ਼ਕ 'ਚ ਕਮਲੀ ਰਹਿਣਾ
ਰੋਏ ਨੈਨਾ, ਓਹਦੇ ਹੰਜੂਆਂ 'ਚ ਨਾਂ ਤੇਰਾ
रोए नैना, रोए नैना, रोए नैना, रोए नैना
रोए नैना, हाँ, रोए नैना, हाँ



Credits
Writer(s): Prateek Walia
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link