Tu Jo Mila

तेरी राह में जब से आया, जैसे चाँद हथेली पाया
है कुछ अलग सा दरमियाँ
तुझे देखूँ चुपके-चुपके, सबकी नज़रों से छुपके
मुझको लगे तू जादू सा

तू मेरा जब से होया, जैसे नींद में सपना खोया
करे आँख-मिचौली तेरी हर अदा

तू जो मिला, तू जो मिला, देख मैं ख़ुद का ना रहा
तू जो मिला, तू जो मिला, देख मैं ख़ुद का ना रहा
सारे जग को छोड़ के मैं तो बस तेरी राह चला
तू जो मिला, तू जो मिला, देख मैं ख़ुद का ना रहा

तू जो मिला

सारी रात प्यारी बात, तेरे ख़्वाब सँजोया
सारी रात प्यारी बात, तेरे ख़्वाब सँजोया
तू मिला, दिल खिला, तूने मन मेरा मोहया
माँगूँ मैं और क्या, ओ, जब तू मुझको है मिला?

तू मेरा जब से होया, जैसे नींद में सपना खोया
करे आँख-मिचौली तेरी हर अदा

तू जो मिला, तू जो मिला, देख मैं ख़ुद का ना रहा
तू जो मिला, तू जो मिला, देख मैं ख़ुद का ना रहा
सारे जग को छोड़ के मैं तो बस तेरी राह चला
तू जो मिला, तू जो मिला, देख मैं ख़ुद का ना रहा



Credits
Writer(s): Romy, Sufi Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link