Kya Say?

अपना ही साया मैं देख के शरमा जाऊँ
ऐसा तूने कर दिया है क्या?
बस तेरी ख़ुशबू ही आती मुझे
तूने साँसों में भर दिया है क्या?

ओ, धीरे, धीरे, धीरे जो तू पास मेरे आए
साँसें, होश, नींद, चैन, चारों उड़ जाएँ
तू है, मैं हूँ, तीसरा कोई नज़र भी ना आए
और कहूँ तुझसे मैं क्या?

क्या say?
क्या say?
क्या say?
क्या say?
क्या say?

क्या say?
क्या say?
क्या say?

Ayy, media बोले जो मेरे बारे में
बातें वो सारी irrelevant
You make me come into my element
Picture you ridin' the elephant

ऐसे ही हूँ मैं
Wild है मेरी imagination
आपा खो रही है, वो पागल हो रही है
In anticipation of precipitation

Ayy, बरसेगा बादल
बरसेगा-बरसेगा बादल
वो भी एक अरसे से प्यासी
मैं भी एक अरसे से पागल

क्या say?
हम-दोनों ही प्यासे
हम-दोनों ही पागल
चल निकलें यहाँ से

बाल थोड़े गीले-गीले, होंठ थोड़े खुले-खुले
आँखें थोड़ी बंद-बंद सी
ख़ुद को मैं ले जाऊँ कहाँ? हुस्न ये छुपाऊँ कहाँ?
कुर्ती थोड़ी तंग-तंग सी

सोचूँ क्या-क्या बोलूँ, लेकिन मुँह से निकले हाए
आज देखूँ मैं भी, जो होना है हो ही जाए
करे तू जो मैं चाहूँ, मैं करूँ जो तू चाहे
आँखों से तू आँखें तो मिला

क्या say?
क्या say?
क्या say?

It's your boy Badshah

क्या say?
क्या say?
क्या say?
क्या say?



Credits
Writer(s): Aditya Prateek Singh, Chamath Sangeeth Jayasiri Gardiya Singakkarage
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link