Tumse Milke

मेरे सनम, तेरी क़सम, छोड़ेंगे अब ना ये हाथ
ये ज़िंदगी गुज़रेगी अब, हमदम, तुम्हारे ही साथ
अपना ये वादा रहा, तुमसे ना होंगे जुदा

तुमसे मिलके, ऐसा लगा तुमसे मिलके
अरमाँ हुए पूरे दिल के, ऐ मेरी जान-ए-वफ़ा
तेरी-मेरी, मेरी-तेरी एक जान है
साथ तेरे रहेंगे सदा, तुमसे ना होंगे जुदा

मैंने किया है रात-दिन बस तेरा ही इंतज़ार
तेरे बिना आता नहीं एक पल मुझे अब क़रार
हमदम मेरा मिल गया, तुमसे ना होंगे जुदा

तुमसे मिलके, ऐसा लगा तुमसे मिलके
अरमाँ हुए पूरे दिल के, ऐ मेरी जान-ए-वफ़ा
तेरी-मेरी, मेरी-तेरी एक जान है
साथ तेरे रहेंगे सदा, तुमसे ना होंगे जुदा
अब हम ना होंगे जुदा



Credits
Writer(s): Khurshid Hallauri, R.d.burman R.d.burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link