Naraaz Piya

तेरे इश्क़ में क्या ना किया
तेरे इश्क़ में क्या ना किया
रहा तो नाराज़ मगर, पिया
रहा तो नाराज़, पिया

जाने कौन सी बात बुरी
लगी जो ना बताई मुझे
सोचूँ मैं हर रोज़ यही, पिया
"रहा क्यूँ नाराज़ पिया?"
सोचूँ मैं हर रोज़ यही, पिया
"रहा क्यूँ नाराज़ पिया?"

पहले मेरा दिल बिछता था
आते थे फिर क़दम तेरे

हो, पहले मेरा दिल बिछता था
आते थे फिर क़दम तेरे
जिस दिन टूटा दो टुकड़ों में
सारे टूटे भरम मेरे

मुझे मार के छोड़ दिया
कोई करता है ऐसा भी क्या?
जा, मैंने तुझे माफ़ किया, पिया
जा, मैंने तुझे माफ़ किया
जा, मैंने तुझे माफ़ किया, पिया
जा, मैंने तुझे माफ़ किया

जाने कौन सी बात बुरी
लगी जो ना बताई मुझे
सोचूँ मैं हर रोज़ यही, पिया
"रहा क्यूँ नाराज़ पिया?"
सोचूँ मैं हर रोज़ यही, पिया
"रहा क्यूँ नाराज़ पिया?"



Credits
Writer(s): Piyush Shankar, Rashmi Virag
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link