Sooraj Se Pehele Jagaane

सूरज से पहले जगाने
सच का उजाला धड़क रहा
गहरे ज़माने से सब कुछ खरा
(खरा)

मुमकिन है, मुमकिन है मंज़िल
खुद को खुद ही जब समझ लिया
हम ही तो आसमां, हम ही ज़मीं
(ज़मीं)

रुकना नहीं तुम कल के भंवर में
वक़्त से बढ़ो
ठान लो, सपने ही हैं कारवां

सच्ची हो जो राहें रे, पंथी
मिल जाएँगे तूफ़ां के संघी
यही है ज़िन्दगी में जीतना

रोके ना कोई हद हमें
जीतने को हम चले
रोके ना कोई हद हमें
जीतने को हम चले

सूरज से पहले जगाने
सच का उजाला धड़क रहा
गहरे ज़माने से सब कुछ खरा

हौसलों में जा दबूँ कि
अंगारो पे चलना है
चल रहे सीना तानके

झंक छोड़ दे फिर हवाएँ
अब ये कदम रुक ना पाए
खेलो पूरी जान से

साथ हैं अब ख़्वाबों के सारे सिरे
लाँघ लेंगे समंदर, ज़िद्दी हम बड़े

आग हैं हम मिरादों की
जीत लेंगे सारा जहाँ
रोके ना कोई हद हमें
जीतने देखो हम चले

सूरज से पहले जगाने
सच का उजाला धड़क रहा
गहरे ज़माने से सब कुछ खरा

मुमकिन है, मुमकिन है मंज़िल
खुद को खुद ही जब समझ लिया
हम ही तो आसमां, हम ही ज़मीं

रुकना नहीं तुम कल के भंवर में
वक़्त से बढ़ो
ठान लो, सपने ही हैं कारवां

सच्ची हो जो राहें रे, पंथी
मिल जाएँगे तूफ़ां के संघी
यही है ज़िन्दगी में जीतना

रोके ना कोई हद हमें
जीतने को हम चले
रोके ना कोई हद हमें
जीतने को हम चले



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link