Bindiya Chamke Gi (Jhankar Beats)

बिंदिया चमकेगी, चूड़ी खनकेगी
बिंदिया चमकेगी, चूड़ी खनकेगी
ਤੇਰੀ ਨੀਂਦ ਉੜੇ ਤੇ ਉੜ ਜਾਏ

कजरा बहकेगा, गजरा महकेगा
कजरा बहकेगा, गजरा महकेगा
ਮਾਹੀ ਰੁੱਸਦਾ ਐ ਤੇ ਰੁੱਸ ਜਾਏ
बिंदिया चमकेगी, चूड़ी खनकेगी

मैंने माना, हुआ तू दीवाना
जुलम तेरे साथ हुआ, मैंने माना...
ओ, मैंने माना, हुआ तू दीवाना
जुलम तेरे साथ हुआ

मैं कहाँ ले जाऊँ
अपनी लौंग का लश्कारा?

इस लश्कारे से, आ के द्वारे से
इस लश्कारे से, आ के द्वारे से
ਚੰਨ ਮੁੜਦਾ ਐ ਤੇ ਮੁੜ ਜਾਏ
बिंदिया चमकेगी, चूड़ी खनकेगी

बोले कंगना किसी का, ओ, सजना
जवानी पे जोर नहीं, बोले कंगना...
रे बोले कंगना किसी का, ओ, सजना
जवानी पे जोर नहीं

लाख मना कर ले दुनिया
कहते हैं मेरे घुँघरू

पायल बाजेगी, गोरी नाचेगी
पायल बाजेगी, गोरी नाचेगी
ਛੱਤ ਟੁੱਟਦੀ ਐ ਤੇ ਟੁੱਟ ਜਾਏ
बिंदिया चमकेगी, चूड़ी खनकेगी

मैंने तुझसे मुहब्बत की है
गुलामी नहीं की, बलमा, मैंने तुझसे...
रे मैंने तुझसे मुहब्बत की है
गुलामी नहीं की, बलमा

दिल किसी का टूटे
चाहे कोई मुझसे रूठे

मैं तो खेलूँगी, मैं तो छेड़ूँगी
मैं तो खेलूँगी, मैं तो छेड़ूँगी
ਯਾਰੀ ਟੁੱਟਦੀ ਐ ਤੇ ਟੁੱਟ ਜਾਏ
बिंदिया चमकेगी, चूड़ी खनकेगी

मेरे आँगन बारात लेके, साजन
तू जिस रात आएगा, मेरे आँगन...
ओ, मेरे आँगन बारात लेके, साजन
तू जिस रात आएगा

"मैं ना बैठूँगी डोली में"
कह दूँगी बाबुल से

मैं ना जाऊँगी, मैं ना जाऊँगी
हो, मैं ना जाऊँगी, मैं ना जाऊँगी
ਗੱਡੀ ਟੁਰਦੀ ਐ ਤੇ ਟੁਰ ਜਾਏ
बिंदिया चमकेगी, चूड़ी खनकेगी
ਤੇਰੀ ਨੀਂਦ ਉੜੇ ਤੇ ਉੜ ਜਾਏ
बिंदिया चमकेगी, चूड़ी खनकेगी



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Pyarelai
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link