Chaand Raaton Meinn 2.0

चाँद रात आई है
बेपनाह मोहब्बत लाई है

चाँद रातों में आजा मेरी गली एक बार
सही जाए ना यारा, जुदाईया
सही जाए ना यारा, जुदाईया

दिल देके दर्द लिया है
रात और दिन तुझे जिया है

चाँद रातों में आजा मेरी गली एक बार
सही जाए ना यारा, जुदाईया
सही जाए ना यारा, जुदाईया

वो पहली-पहली मुलाक़ात अपनी
भूलेगी ना मुझको वो एक बात अपनी
जब तूने मुझसे दबे लफ़्ज़ों में ही मगर
इज़हार किया था

चाँद रातों में आजा मेरी गली एक बार
सही जाए ना यारा, जुदाईया
सही जाए ना यारा, जुदाईया

दिल देके दर्द लिया है
रात और दिन तुझे जिया है

चाँद रातों में आजा मेरी गली एक बार
सही जाए ना यारा, जुदाईया
सही जाए ना यारा, जुदाईया

तू है पतंग और मैं आसमाँ तेरा
तू हीर मेरी और मैं रांझना तेरा
आजा, तू आजा, मेरी जान-ए-जाना
मैं ही तो हूँ जहान तेरा

चाँद रातों में आजा मेरी गली एक बार
सही जाए ना यारा, जुदाईया
सही जाए ना यारा, जुदाईया

दिल देके दर्द लिया है
रात और दिन तुझे जिया है

चाँद रातों में आजा मेरी गली एक बार
सही जाए ना यारा, जुदाईया
सही जाए ना यारा, जुदाईया



Credits
Writer(s): Himesh Reshammiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link