Mere Sang (feat. Lisa Mishra)

हम बने बहती रातों से
हैं चले कैसी राहों पे?

तू है जान, तू ज़हन
तू कमी, माने ना मन
मैं रहूँ, ना रहूँ, तू रहे मेरे ही संग
मैं भी था तेरे ही संग

आसमाँ गिर भी जाए तो
है जुनूँ, दिल भी जाए तो

तू ख़ुशी, तू है ग़म
तेरे बिना माने ना मन
मैं रहूँ, ना रहूँ, तू रहे मेरे ही संग
मैं भी थी तेरे ही संग

बीती रातें, मन की बातें क्यूँ नहीं? तू नहीं
मेरी साँसों में तेरी साँसें क्यूँ नहीं? तू नहीं
तू नहीं, तू नहीं, तू नहीं, तू नहीं, तू नहीं

तू ख़ुशी, तू है ग़म
तेरे बिना माने ना मन
मैं रहूँ, ना रहूँ, तू रहे मेरे ही संग
मैं भी था तेरे ही संग
मैं भी थी तेरे ही संग
तेरे ही संग, तेरे ही संग



Credits
Writer(s): Prateek Kuhad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link