Bareilly Ke Bazaar

नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, नहीं
नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, नहीं
नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, नहीं
नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, नहीं (sss!)

अरे-रे, मेरा sandal टूटा रे
Bareilly के बाज़ार में
मुझे सबने लूटा रे
Bareilly के बाज़ार में

अरे, मेरा sandal टूटा रे
Bareilly के बाज़ार में
मुझे सबने लूटा रे
Bareilly के बाज़ार में

ये गली है संकड़ी, लोग बथेरे
उसपे आशिक़ सारे तेरे
जान के फिर तू गई ही क्यूँ
Bareilly के बाज़ार में?

कल तूने बोला था मुझको
आज मिलेगा शाम रे
मिलने से पहले होते हैं
मुझको कितने काम रे

काजल, बिंदिया, पायल, झुमके
हुस्न के सब हथियार वे
तेरी ही ख़ातिर लेने थे
कुल १५ सिंगार वे

तू मेरे ना कर बहाने
हैं तेरे १००-१०० दीवाने
जब से गई है, आग लगी
Bareilly के बाज़ार में

चार दिनों का प्यार नहीं
ना चार क़दम की दूरी
सैयाँ, बैयाँ छोड़ के
पहले शर्तें सुन लो पूरी

हाँ, सात समंदर, सात आसमाँ
सात जनम के फेरे
पार करोगे हाथ पकड़ के
साथ-साथ तुम मेरे

किसने देखा कल, दीवानी?
तू बढ़ा ना ये कहानी
यहीं शुरू कर, ख़तम यहीं
Bareilly के बाज़ार में

अरे-रे-रे, मेरा sandal टूटा रे
Bareilly के बाज़ार में
मुझे सबने लूटा रे
Bareilly के बाज़ार में

मेरा sandal टूटा रे
Bareilly के बाज़ार में
मुझे सबने लूटा रे
Bareilly के बाज़ार में



Credits
Writer(s): Mayur Puri, Bagchi Tanishk
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link