Piya Kaise Miloon Tumse (Jhankar Beats)

साजन, ये मत जानियो तो बिछड़े मोहे चैन
जैसे जल बिन माछली तड़पत हूँ दिन-रैन

पत्ता टूटा डार से, ले गई पवन उड़ाए
अब के बिछड़े कब मिले, दूर पड़े हैं जाए

पिया, कैसे मिलूँ तुझसे
मेरे पाँव पड़ी ज़ंजीर?
हृदय में अग्नि सुलगे, नैनन से बरसे नीर
मेरे पाँव पड़ी ज़ंजीर

दुनिया से है क्या शिकवा
मेरी रूठ गई तक़दीर
लाख जतन कर हार गया, सूझे ना कोई तदबीर
मेरी रूठ गई तक़दीर

पिया, कैसे मिलूँ तुझसे
मेरे पाँव पड़ी ज़ंजीर?
दुनिया से है क्या शिकवा
मेरी रूठ गई तक़दीर

कैसे दूर करूँ ये दूरी, समझ नहीं मैं पाती, जी, ओ
कैसे दूर करूँ ये दूरी, समझ नहीं मैं पाती
जो मैं होती बन की चिड़िया, पंख लगा उड़ आती
उड़ने लगी थी, उड़ ना सकी, क़िस्मत ने मारा तीर

पिया, कैसे मिलूँ तुझसे
मेरे पाँव पड़ी ज़ंजीर?
दुनिया से है क्या शिकवा
मेरी रूठ गई तक़दीर

फूल मिले कम, काँटे ज़्यादा, बीज ये कैसा बोया, जी, ओ
फूल मिले कम, काँटे ज़्यादा, बीज ये कैसा बोया
मालिक, तेरे जग में, जिसने प्यार किया वो रोया
आँसू के रंगों में रंग डाली प्यार की ये तस्वीर

पिया, कैसे मिलूँ तुझसे
मेरे पाँव पड़ी ज़ंजीर?
दुनिया से है क्या शिकवा
मेरी रूठ गई तक़दीर

पिया, कैसे मिलूँ तुझसे
मेरे पाँव पड़ी ज़ंजीर?
दुनिया से है क्या शिकवा
मेरी रूठ गई तक़दीर



Credits
Writer(s): Bharat Vyas, Sardar Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link