Phir Bhi Tumko Chaahunga

तुम मेरे हो, इस पल मेरे हो
कल शायद ये आलम ना रहे
कुछ ऐसा हो, तुम तुम ना रहो
कुछ ऐसा हो, हम हम ना रहें
ये रास्ते अलग हो जाएँ
चलते-चलते हम खो जाएँ

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
इस चाहत में मर जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

मेरी जान, मैं हर ख़ामोशी में
तेरे प्यार के नग़्मे गाऊँगा, mmm-mmm

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
इस चाहत में मर जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

ऐसे ज़रूरी हो मुझको तुम
जैसे हवाएँ साँसों को
ऐसे तलाशूँ मैं तुमको
जैसे कि पैर ज़मीनों को

हँसना या रोना हो मुझे
पागल सा ढूँढूँ मैं तुम्हें
कल मुझसे मोहब्बत हो ना हो
कल मुझको इजाज़त हो ना हो

टूटे दिल के टुकड़े ले कर
तेरे दर पे ही रह जाऊँगा, mmm-mmm

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
इस चाहत में मर जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

तुम यूँ मिले हो जब से मुझे
और सुनहरी मैं लगती हूँ
सिर्फ़ लबों से नहीं अब तो
पूरे बदन से हँसती हूँ

मेरे दिन-रात सलोने से
सब हैं तेरे ही होने से
ये साथ हमेशा होगा नहीं
तुम और कहीं, मैं और कहीं

लेकिन जब याद करोगे तुम
मैं बनके हवा आ जाऊँगा, ओ-ओ, ओ-ओ

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
इस चाहत में मर जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा



Credits
Writer(s): Manoj Muntashir, Mithoon
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link