Kisi Ki Muskurahaton Pe (From "Vikram Vedha")

किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार...

क्या गाना था साहब, बचपन का favourite song था हमरा
Aye, Raj Kapoor का था शायद (aye, कौन है तू?)
ऐ, Anwar, कट्टा ला (अरे, का कर रहा है यार)
Action के लिए ये हैं, हम को भी पता है
हाथ में चक्कू है साला, radio पे गाना आ रहा है
निकल जाएगा, पहले सुन लेते हैं ना दुई minute (aye)
का फरक पड़ता है, फिर करते हैं action (aye)
अरे, यार...

किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है

किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है

माना, अपनी जेब से फ़क़ीर हैं
फिर भी यारों दिल के हम अमीर हैं...

गाना चौकस सुनते हो
पर हो साला बावड़म
ये परशुराम जी का इलाका है
देखो personal नहीं हो रहे हैं
प्रसाद दे रहे हैं



Credits
Writer(s): Shankar Jaikishan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link