Sun Sajni (From "Satyaprem Ki Katha")

(એ ઢોલા હાલો ગરબા રમવાને)
(ઓ હાલો રે હાલો)

हालो रे
थाम ले तू मेरी ये कलायी रे, कलायी रे
बालो रे
बजने दे इश्क़ की शहनाई रे, शहनाई रे

लाल चूड़ियां चमके થરા હાથો માં
હે વાગે ઝાંઝર ની ઝંકાર રાતોમાં

लाल चूड़ियां चमके થરા હાથો માં
હે વાગે ઝાંઝર ની ઝંકાર રાતોમાં

सुन सजनी सुन-सुन-सुन
सुन सजनी बाजे ढोल, मैं तो नाचूंगा
मुझे घर जाने को ना बोल, मैं तो नाचूंगा

सुन सजना बाजे ढोल, मैं तो नाचूंगी
मुझे घर जाने को ना बोल, मैं तो नाचूंगी

आज गरबा मां झूम-झूम नाचूंगी
मैं तो गोल-गोल घूम-घूम नाचूंगी

सुन सजनी बाजे ढोल, मैं तो नाचूंगा
मुझे घर जाने को ना बोल, मैं तो नाचूंगा

(है)

सरर-सरर चुनरी जो लहरायी है
इसने धड़कने बधाई है
नजर-नजर से क्यों शर्मायी है
इश्क़ करने की घड़ी आई है

सरर-सरर चुनरी जो लहरायी है
इसने धड़कने बधाई है
नजर-नजर से क्यों शर्मायी है
इश्क़ करने की घड़ी आई है

आज दूरियां ना हो मुलाकातों માં
भीग जा मेरी जु़ल्फ़ें की बरसातों માં

सुन सजनी सुन-सुन-सुन
सुन सजनी बाजे ढोल, मैं तो नाचूंगा
मुझे घर जाने को ना बोल, मैं तो नाचूंगा

सुन सजना बाजे ढोल, मैं तो नाचूंगी
मुझे घर जाने को ना बोल, मैं तो नाचूंगी

मैं भी संग तेरे घूम-घूम
आज गरबा मा झूम-झूम

संग तेरे मचा के कहर
आज लहर-ग़ैर ग़ैर-लहर

मैं भी संग तेरे घूम-घूम नाचूंगा
आज गरबा मा झूम-झूम नाचूंगी

संग तेरे मचा के कहर नाचुंगा
आज लहर-ग़ैर ग़ैर-लहर नाचुंगी

मैं तो नाचूंगा
मैं तो नाचूंगी
(हे हो)



Credits
Writer(s): Kumaar, Harmeet S. Chandhoke, Manmeet Singh Chandhoke
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link