Teri Yaade

तेरी यादें रुलाए, तेरे सपने जगाए
तेरी यादें रुलाए, तेरे सपने जगाए
तेरे जाने के बाद तेरा एहसास हुआ है

तेरी यादें रुलाए, तेरे सपने जगाए
तेरे जाने के बाद तेरा एहसास हुआ है
तेरी यादें रुलाए, तेरे सपने जगाए

ऐ काश, तेरी मोहब्बत समझते
तेरी तरह ही हम प्यार करते
ख़ामोशियों में रातें ना जलती
ना शाम तन्हाइयों में गुज़रती

ऐ काश, तेरी मोहब्बत समझते
तेरी तरह ही हम प्यार करते
ख़ामोशियों में रातें ना जलती
ना शाम तन्हाइयों में गुज़रती

कोई ख़ुशी नहीं है, बस दर्द ने छुआ है
कोई ख़ुशी नहीं है, बस दर्द ने छुआ है
तेरे जाने के बाद तेरा एहसास हुआ है
तेरी यादें रुलाए, तेरे सपने जगाए

तेरे बिना ज़िंदगी जी रहे हैं
हम धीरे-धीरे ज़हर पी रहे हैं
अब मौत का भी हमें ग़म नहीं
ये ज़िंदगी मौत से कम नहीं

तेरे बिना ज़िंदगी जी रहे हैं
हम धीरे-धीरे ज़हर पी रहे हैं
अब मौत का भी हमें ग़म नहीं
ये ज़िंदगी मौत से कम नहीं

तेरा प्यार लौट आए, अब तो यही दुआ है
तेरा प्यार लौट आए, अब तो यही दुआ है
तेरे जाने के बाद तेरा एहसास हुआ है
तेरी यादें रुलाए, तेरे सपने जगाए



Credits
Writer(s): Lalit Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link