Preet Sajan Ki

प्रीत साजन की ये जग में सबसे प्यारी है
ये जग में सबसे न्यारी है
साजना के प्यार बिन कैसे कटें दिन-रैन?
बिताना पल-पल भारी है

हम को ऐसा वर दो, कामना पूरी कर दो
जो हमारी है, जो हमारी है
प्रीत कम ना हो सजन की
गौरी-शंकर से प्रार्थना यही हमारी है

रंग में रंग जाएँ सिंदूरी
रंग में रंग जाएँ, हो, हम भी ऐसे रंग जाएँ
गौरी मैया जैसे रंगी हैं
शिवजी के रंग में, हो, हम भी ऐसे रंग जाएँ

हमने जो सपने बुने हैं, आँखों में जो सजे हैं
पूरे हो जाएँ, पूरे हो जाएँ
जन्मों-जन्मों तक पिया का साथ मिल जाए
पिया का साथ मिल जाए

चेहरा अंजाना, है अब तक चेहरा अंजाना
ये दिल फिर क्यूँ धड़कता है?
किसकी आहट है? ना जाने किसकी आहट है
ये दिल फिर क्यूँ धड़कता है?

हाँ, ये दिल क्यूँ धड़कता है?
हाँ, ये दिल क्यूँ धड़कता है?



Credits
Writer(s): Gaurav Sansanwal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link