Chandni

ये आसमाँ तेरे पैरों में है
तू, मेरी जाँ, मेरे ख़ैरों में है
तेरा रंग है लाल, ढलते सूरज का जैसे
इतना ख़ूबसूरत कोई लगता है कैसे

आजा, मैं बताऊँ, तुझे क्या रखा
मैंने तेरा नाम "नशा" रखा
ओ, जब-जब बोले, मुझे लगता है यूँ
जैसे कोई गाए रागिनी

हम तुझको, सनम, ओ, सनम, इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को, चाँद को चाहे चाँदनी
हम तुझको, सनम, ओ, सनम, इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को, चाँद को चाहे चाँदनी (चाहे चाँदनी)

चाहे पागल, दीवाना, आवारा है तू
पर मेरा, मेरी जाँ, सहारा है तू
हाय, तेरी नज़र की, हाय, मारी हूँ मैं
और मेरे होंठों का मारा है तू

दिल करे मेरा कि ऐसा बन जाए मंज़र
तुझको चूमना है, यार, समंदर के अंदर

आजा, रोज़ आया कर, सीखा करें
समंदर के पानी को मीठा करें
तेरे होंठों की लाली को लेके, सनम
गालों पे लगाए चाँदनी

हम तुझको, सनम, ओ, सनम, इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को, चाँद को चाहे चाँदनी
हम तुझको, सनम, ओ, सनम, इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को, चाँद को चाहे चाँदनी (चाहे चाँदनी)

हाय, कैसी तेरी नज़र पड़ी, ये हो गया है क्या
बन गया हूँ शायर, मैं शायर नहीं था
हाय, कैसी तेरी नज़र पड़ी, ये हो गया है क्या
बन गया हूँ शायर, मैं शायर नहीं था

ਓ, ਚਲ, ਮੇਰਾ ਹੱਥ ਫ਼ੜ, ਯਾਰ, ਚੱਲੀਏ
ਆਜਾ-ਆਜਾ, ਬੱਦਲ਼ਾਂ ਤੋਂ ਪਾਰ ਚੱਲੀਏ
ਓ, ਬੱਤੀਆਂ ਬੁਝਾ ਦਿਯਾ ਚੰਨ ਦੀਆਂ ਨੇ
ਇੱਕ ਦੂਜੇ ਉੱਤੇ ਜਿਸਮਾਂ ਨੂੰ ਔਰ ਜੱਲੀਏ

जब एक-दूजे को हम दोनों नज़रों से उठाएँगे
जलने वाले लोग, Jaani, और जलाएँगे

ਲੋਕਾਂ ਦੀਆਂ ਨਜ਼ਰਾਂ ਨੇ ਕਾਲੀਆਂ ਵੇ
ਦੂਰ-ਦੂਰ ਕਰ ਦੇਣ ਵਾਲੀਆਂ ਵੇ
Jaani, Jaani, Jaani, Jaani, Jaani तुझे
तभी लोगों से छुपाए चाँदनी

हम तुझको, सनम, ओ, सनम, इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को, चाँद को चाहे चाँदनी
हम तुझको, सनम, ओ, सनम, इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को, चाँद को चाहे चाँदनी (चाहे चाँदनी)



Credits
Writer(s): B Praak, Jaani Unknown Composer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link