Choto So Mero Madan Gopal

तुझ पर वारी-वारी जाऊँ
एक नहीं, १०० बारी जाऊँ
मेरा बचपन लौट के आया
मैं तेरे बलिहारी जाऊँ

उँगली पकड़ के चलूँ तेरी ही चाल
उँगली पकड़ के चलूँ तेरी ही चाल
छोटो सो-, छोटो सो...
छोटो सो मेरो मदन-गोपाल

छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन-गोपाल
छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन-गोपाल

गैया, मुरली, जमुना, गोपी
तू जो ना होता तो ये भी ना होती
मेरी गोद में खेल रहा तू
सीप में जैसे खेले मोती

मैं तेरी मैया हूँ, तू मेरा लाल
मैं तेरी मैया हूँ, तू मेरा लाल
छोटो सो-, छोटो सो...
छोटो सो मेरो मदन-गोपाल

छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन-गोपाल
छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन-गोपाल

साँवरी सूरत पर सब रीझें
नैना चमकें जैसे हीरे
फीके हैं वो दिन, वो रैना
जो तुझको बिन देखे बीतें

तुझ सा ना कोई, तू अपनी मिसाल
तुझ सा ना कोई, तू अपनी मिसाल
छोटो सो-, छोटो सो...
छोटो सो मेरो मदन-गोपाल

छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन-गोपाल
छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन-गोपाल

धरती से आकाश मिला दूँ
तुझको जो मैं ढूँढ ना पाऊँ
माँ का मन कैसा होता है
मैं तुझको कैसे समझाऊँ?

मैया के मन का तू जाने ना हाल
मैया के मन का तू जाने ना हाल
छोटो सो-, छोटो सो...
छोटो सो मेरो मदन-गोपाल

छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन-गोपाल
छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन-गोपाल



Credits
Writer(s): Raaj Aashoo
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link