Zara Mudke To Dekh - From "Lalkar"

ओए, चन जी, ज़रा मुड़ के तो देख लो जाते-जाते

ओ, माँगूँ ना कोई ख़ैरात...
माँगूँ ना कोई ख़ैरात, चाहूँ ना कोई सौग़ात
मेरी सुनती जाना बात, ਕੁੜੀਏ

जाते-जाते...
ओ, ज़रा जाते-जाते ज़रा मुड़ के तो देख, ਕੁੜੀਏ
जाते-जाते...
ओ, ज़रा जाते-जाते...

आज तक फूल मसले हैं लाखों, मगर
आज इक फूल पर दिल फ़िदा हो गया, दिल फ़िदा हो गया
मैं समझता रहा खेल जिस प्यार को
अब वही प्यार मेरा ख़ुदा हो गया, ख़ुदा हो गया

दिल्लगी छोड़ दी, जब से दिल को लगी
एक शम्मा बुझी, एक शम्मा जली
इसको सच मान ले, ਕੁੜੀਏ

जाते-जाते ज़रा मुड़ के तो देख, ਕੁੜੀਏ
जाते-जाते...
ओ, ज़रा जाते-जाते...

दिल के बदले अगर तूने दिल ना दिया
तेरी राहों में धूनी रमाऊँगा मैं, रमाऊँगा मैं
देख लेना, सनम, इश्क़ के खेल में
एक दिन जान पर खेल जाऊँगा मैं, खेल जाऊँगा मैं

जब मोहब्बत का तुमको यक़ीं आएगा
लौट कर ये दीवाना नहीं आएगा
मुझको पहचान ले, ओ, ਕੁੜੀਏ

जाते-जाते ज़रा मुड़ के तो देख, ਕੁੜੀਏ
जाते-जाते...
ओ, ज़रा जाते-जाते...

माँगूँ ना कोई ख़ैरात, चाहूँ ना कोई सौग़ात
मेरी सुनती जाना बात, ਕੁੜੀਏ

जाते-जाते...
ओ, ज़रा जाते-जाते...



Credits
Writer(s): Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah, Mahendra Dehlvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link