Dono Title Track

है कोई ख़ाब या ख़ुशी, जो साथ है अब मेरे
बोलूँ ये कैसे?
तेरा ही था, तेरी ही है, जो पास है सब मेरे
बोलूँ ये कैसे?

बातें होंठों पे ठहर सी गई
बातें राहों में बिख़र सी गई

तू दिल की बात जान ले, ये बोल दे तुम मेरे
बोलूँ ये कैसे?
तेरा ही था, तेरी ही है, जो पास है सब मेरे
बोलूँ ये कैसे?

मेरी ख़ामोशी को जान ले
काम तेरे बिन मेरा ना चले

हो, तुम और मैं, दोनों, और सफ़र
तुम और मैं, दोनों

राहें तनहा-तनहा सी
दिल ये बहका-बहका सा
लेके आई है सुबह
जैसे इश्क़ यहाँ-वहाँ

मैंने ऐसे ही जीना है, मतलब के तुम हो मेरी
ओ, बोलूँ ये कैसे?

अब और क्या है माँगना
तू है मेरी तो हर दुआ, तू है
अब क्या मैंने चाहना
तू है मेरी तो हर दुआ, तू है

तुमसे मिलता-जुलता हूँ
धीरे-धीरे घुलता हूँ
मैं हूँ चाहतों का दिन
तुमसे मिल के ढलता हूँ

मैंने ऐसे ही जीना है, मतलब के तुम हो मेरी

हो, तुम और मैं, दोनों, और सफ़र
तुम और मैं, दोनों

राहें तनहा-तनहा सी
दिल ये बहका-बहका सा
लेके आई है सुबह
जैसे इश्क़ यहाँ-वहाँ

मैंने ऐसे ही जीना है, मतलब के तुम हो मेरी

है कोई ख़ाब या ख़ुशी, जो साथ है अब मेरे
बोलूँ ये कैसे?
तेरा ही था, तेरी ही है, जो पास है सब मेरे
बोलूँ ये कैसे?



Credits
Writer(s): Shankar Ehsaan Loy
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link