Saath Tera

रातों के अँधेरे चेहरों पे ये पहरे
ख़्वाब कुछ अधूरे ना हो सके जो पूरे
बातों की कहानियों से रिश्ता जोड़ बैठे
उन आँखों से वो कह गए, "ना कभी थे तुम मेरे"

इन आँसुओं के दरिया में बह जाएँगे ग़म मेरे
डूबते इस आशियाँ में रह जाएँगे हम अकेले
दूर ही रहना मुझसे अब तुम

छेड़ ना देना दर्द ये मेरा
साथ नहीं चाहिए तेरा
छेड़ ना देना दर्द ये मेरा
साथ नहीं चाहिए तेरा

हो, बिखरा हूँ, मुझको ना समेटना
आता तुम्हें बस दिल को तोड़ना
ना कोई आस बाकी है, बस कुछ साँस बाकी है
मैं नहीं हूँ और ना अब मुझसे खेलना

जिन धागों से बँधे थे, वो धागे टूटे सारे
बैठे खिड़की पे अकेले गिनते हैं कितने तारे
ना आना पास मेरे अब तुम

छेड़ ना देना दर्द ये मेरा
साथ नहीं चाहिए तेरा
छेड़ ना देना दर्द ये मेरा
साथ नहीं चाहिए तेरा



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link