Thandi Hawayein

कैसे बुलाएँ?

ठंडी हवाएँ लहरा के आएँ
रुत है जवाँ, तुमको यहाँ कैसे बुलाएँ?
ठंडी हवाएँ लहरा के आएँ
रुत है जवाँ, तुमको यहाँ कैसे बुलाएँ?
ठंडी हवाएँ...

कैसे बुलाएँ?

चाँद और तारे, हँसते नज़ारे
मिलके सभी दिल में, सखी, जादू जगाएँ

ठंडी हवाएँ लहरा के आएँ
रुत है जवाँ, तुमको यहाँ कैसे बुलाएँ?
ठंडी हवाएँ...

कैसे बुलाएँ?

कहा भी ना जाए, रहा भी ना जाए
तुमसे अगर मिले भी नजर, हम झेंप जाएँ

ठंडी हवाएँ लहरा के आएँ
रुत है जवाँ, तुमको यहाँ कैसे बुलाएँ?
ठंडी हवाएँ...

कैसे बुलाएँ?

दिल के फ़साने दिल भी ना जाने
तुमको, सजन, दिल की लगन कैसे बताएँ?

ठंडी हवाएँ लहरा के आएँ
रुत है जवाँ, तुमको यहाँ कैसे बुलाएँ?
ठंडी हवाएँ...

कैसे बुलाएँ?



Credits
Writer(s): Ludiavani Sahir, S Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link