Pari Hoon Main

आई, मैं तो आई नज़ारों के अनजाने एक जहाँ से
लाई, मैं तो लाई बहारों के अफ़साने भी वहाँ से

ना-ना, मुझे छूना ना, दूर ही रहना

परी हूँ मैं
परी हूँ मैं
मुझे ना छूना
परी हूँ मैं
मुझे ना छूना

आए कोई मेरी पनाहों में, ले जाए ये नज़ारे
देखे कोई मेरी निगाहों में, पहचाने ये इशारे

ना-ना, मुझे छूना ना, दूर ही रहना

परी हूँ मैं
परी हूँ मैं
मुझे ना छूना
परी हूँ मैं
परी हूँ मैं

फूलों में जो नूर है, मेरा ही सुरूर है, ओ
आँखों में ग़ुरूर है, ख़्वाबों का क़ुसूर है
थोड़ा सा क़रार है, थोड़ा सा ख़ुमार है, ओ
किसका इंतज़ार है, कैसा इंतज़ार है

कोई तो ऐसा हो, साँसों को मेरी महका जाए

आई, मैं तो आई नज़ारों के अनजाने एक जहाँ से
लाई, मैं तो लाई बहारों के अफ़साने भी वहाँ से

ना-ना-ना-ना, मुझे छूना ना, दूर ही रहना

परी हूँ मैं
परी हूँ मैं
मुझे ना छूना
परी हूँ मैं
परी हूँ मैं



Credits
Writer(s): Johri Raajesh, Leslie Lewis, Paresh N. Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link