Eyy Bidda Ye Mera Adda (From "Pushpa the Rise Part - 01")

ये मेरा शहर, ये मेरी डगर
सर पे ये आकाश मेरा है घर

हाँ, मैं ही ग़लत, हाँ, मैं ही सही
मैं ही फ़ैसला हूँ, मैं ही खाता बही

ऐसा है कौन यहाँ मुझसे जो जीत सके?
है कोई जो तो वो मैं हूँ
मुझसे बड़ा कोई है इस जहाँ में अगर
वो कोई भी कल का मैं हूँ

Hey, मूँछों पे धार रहे, हाथ में कुल्हाड़ रहे
युद्ध की पुकार रहे, करता ना समझौता

ఏయ్ బిడ్డ, ये मेरा अड्डा
ఏయ్ బిడ్డ, ये मेरा अड्डा
ఏయ్ బిడ్డ, ये मेरा अड्डा
(లే లే తగ్గేదేలే)
अरे, ఏయ్ బిడ్డ, ये मेरा अड्डा
(లే లే తగ్గేదేలే)

मैं नदी में तुझे फेंकूँगा
मैं मछली पे लौटूँगा
बरछा फेंक मारूँगा
मैं झंडे सा लहरूँगा

तुझे मिट्टी में, बच्चू, मिला दूँ अगर
मैं क़ीमती खनिज बन के मिट्टी से मिल जाऊँगा

ఏయ్ బిడ్డ, ये मेरा अड्डा
ఏయ్ బిడ్డ, ये मेरा अड्डा
ఏయ్ బిడ్డ, ये मेरा अड्डा
(లే లే తగ్గేదేలే)
अरे, ఏయ్ బిడ్డ, ये मेरा अड्डा
(లే లే తగ్గేదేలే)

Hey, कौन है तू? कौन है तू?
एक फ़ौलाद सा मैं हूँ, तप के तलवार बन जाऊँ
Hey, कौन है तू? कौन है तू?
मिट्टी-मिट्टी भी मैं हूँ, मुझे रौंदा तो ईंट बन जाऊँ

(Hey, कौन है तू? कौन है तू?) एक चट्टान सा मैं हूँ
मुझे तोड़ा तो टूटे हुए पत्थर से भगवान बन जाऊँ

ఏయ్ బిడ్డ, ये मेरा अड्डा
ఏయ్ బిడ్డ, ये मेरा अड्डा
ఏయ్ బిడ్డ, ये मेरा अड्डा
(లే లే తగ్గేదేలే)
अरे, ఏయ్ బిడ్డ, ये मेरा अड्डा
(లే లే తగ్గేదేలే)



Credits
Writer(s): Raqueeb Alam, Devi Sri Prasad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link