Daata Tu

हौसला है तेरे होने से
आसमाँ के कोने-कोने से
रहमत बरसा दे तू
राहत पहुँचा दे दाता तू, दाता तू
अपनी पनाह दे तू
राहत पहुँचा दे दाता तू, दाता तू

मुश्किल को आसाँ कर दे, मुश्किल-कुशा है तू
दिल से जो माँगे कोई सुनता दुआ है तू
ओझल हैं राहें सारी, रस्ता दिखला दे दाता तू
दाता तू

तेरे आगे फैलाया है दामन भीगी आँखों से
ख़ाली ना लौटाना हमको
तू है मालिक, तू है ख़ालिक़, जैसे भी हैं तेरे हैं
माने क्यूँ बेग़ाना हमको?

बेसहारों के सहारे, तेरे होते जो इशारे
डूबी नैया को किनारे लाता तू
दाता तू, दाता तू (दाता तू)

हौसला है तेरे होने से (तेरे होने से)
आसमाँ के कोने-कोने से (कोने-कोने से)
रहमत बरसा दे तू
राहत पहुँचा दे दाता तू, दाता तू
अपनी पनाह दे तू
राहत पहुँचा दे दाता तू, दाता तू

(अव्वल भी तू ही है, आख़िर भी तू, आख़िर भी तू)
(भीतर भी तू ही है, बाहिर भी तू, बाहिर भी तू)
(तुझपे टिकी हैं निगाहें)
(पर्दे में तू ही है, ज़ाहिर भी तू)
(तेरी मदद माँगें)
(अव्वल भी तू ही है, आख़िर भी तू ही है, आख़िर भी तू)

अव्वल, आख़िर, भीतर, बहिर तू ही तू (भीतर भी तू ही है, बाहिर भी तू)
(तुझपे टिकी हैं निगाहें)
(पर्दे में तू ही है, ज़ाहिर भी तू)
दाता तू (तेरी मदद माँगें)

(अव्वल भी तू ही है, अव्वल भी तू ही है, आख़िर भी तू, आख़िर भी तू)
दाता तू (भीतर भी तू ही है, बाहिर भी तू, बाहिर भी तू)
(तुझपे टिकी हैं निगाहें)
(पर्दे में तू ही है, ज़ाहिर भी तू)
तू ही तू (तेरी मदद माँगें)
(अव्वल भी तू ही है, अव्वल भी तू ही है, आख़िर भी तू, आख़िर भी तू)
दाता तू



Credits
Writer(s): Vishal Dadlani, Irshad Kamil, Shekhar Ravjiani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link