Aadat - Alt

सुन ले ज़रा तू, परवाह नहीं दिल को
फ़िज़ूल हैं ये पल क्यूँ यहाँ?

थम सा गया समाँ
बहका जो दिल भला (भला)
काफ़ी ना है वजह
ना रहना तू साथ मेरे

कैसे मेरी अब आदत है तू
मैं जानूँ ये ना, मैं जानूँ ये ना, oh
आदत है तू
मैं जानूँ ये ना, जानूँ ये ना

मैं जानूँ ये ना, मैं जानूँ ये ना
मैं जानूँ ये ना, मैं जानूँ ये ना

कैसे साज़िश मेरी बन गई?
राज़ सारे अब खुल गए
जो ना हैं वो भी तुम ले गए
ले गए, yeah, oh

थम सा गया समाँ
बहका जो दिल भला
काफ़ी ना है वजह
ना रहना तू साथ मेरे

आ-आ-आ-आ-आदत है (आदत है, आदत है)
आ-आ-आ-आ-आदत है (आदत है, आदत है)
आ-आ-आ-आ-आदत है (आ-आ-आ-आ-आदत)
जानूँ ये, जानूँ ये, जानूँ ये, जानूँ ये ना



Credits
Writer(s): Bhumika Anantharaman, Lisa Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link